Baccho Ki Paheliyan In Hindi

Baccho ki paheliyan In Hindi

Baccho Ki Paheliyan In Hindi | बच्चों के लिए 20 हिंदी पहेलियां :- नमस्कार दोस्तों यहां पर आपको बच्चों के लिए कुछ हंसी मजाक की पहेलियां प्रदान करने वाले हैं , इसका भरपूर आनंद ले |


Paheli 1 :- जब भी लिखना होता तुमको , बनती हो हूं मैं सखी सहेली …. यही है मेरा गुण रे भाई , जब भी काटो , नई नवेली |

उत्तर :-  पेंसिल

Paheli 2 :- दुश्मन का आना बुरा , जाना भला जनाब …. लेकिन क्या है , जिसका आना-जाना दोनों है ख़राब 

उत्तर :- आंखें

Paheli 3 :- अगर नाक पर चढ़ जाऊं , कान पकड़कर तुम्हें पढ़ाऊं….

उत्तर :- चश्मा

Paheli 4 :- काला घोड़ा सफेद सवारी , एक उतरा तो दूसरे की बारी ….

उत्तर :- तवा रोटी

Paheli 5 :- धूप देख मैं आ जाऊं , छांव देख कर मैं शर्माऊं … जब भी हवा आए , साथ उसी के उड़ जाऊं..

उत्तर :- पसीना

Paheli 6 :- एक राजा की अनूठी रानी , दुम के सहारे पीती पानी ?

उत्तर :- दीया बाती

Paheli 7 :- दो-दो है सुंदर बच्चे , दोनों का है एक ही रंग… अगर एक भी बिछड़ गया , दूजा काम न आएगा ?

उत्तर :- जूते

Paheli 8 :- जब तक रहती हूं मैं सीधी , सबको खूब पिलाती पानी… अगर मुझे तुम उल्टा कर दो , मैं गरीब हो जाऊंगी |

उत्तर :- नदी

Paheli 9 :- काली काली मां , लाल लाल बच्चे ….. जिधर जाए मां , उधर जाए बच्चे ?

उत्तर :- ट्रेन

Paheli 10 :- पढ़ने में लिखने में , दोनों में ही मैं आता काम …. Pen नहीं कागज़ नहीं , बताओ क्या है मेरा नाम ?

उत्तर :- चश्मा


Baccho Ki Paheliyan In Hindi | बच्चों के लिए 20 हिंदी पहेलियां 

Paheli 11 :- कौन सी ऐसी जगह है , जहां अमीर और गरीब आदमी …. दोनों को कटोरी ले कर खड़ा रहना पड़ता है ?

उत्तर :- गोलगप्पे की दुकान

Paheli 12 :- आज हरी थी मन भरी थी , 9 लाख मोतियों से जड़ी थी ….. राजा जी के खेत में दुपट्टा ओढ़े खड़ी थी ?

उत्तर :- मक्का

Paheli 13 :- एक थाल मोतियों से भरा , सबके सर पर उल्टा धरा ….. चारों और फिरे वह थाल ,  मोती उसके एक ना गिरे बाहर ?

उत्तर :- तारे

Paheli 14 :- तुम न बुलाओ मैं आ जाऊंगी , न भाड़ा न किराया दूंगी ….. घर के हर कमरे में रहूंगी , पकड़ने मुझको तुम न पाओगे , मेरे बिना तुम नहीं रह पाओगे , बताओ मैं कौन हूं ?

उत्तर :- हवा

Paheli 15 :- तीन पैरों वाली तितली , नहा धो कर कड़ाई से निकली ?

उत्तर :- समोसा

Paheli 16 :- मैं मरू मैं कटु तुम क्यों रोते हो , मेरे कटने पर तुम क्यों पछताते हो ?

उत्तर :- प्याज ( Onion )

Paheli 17 :- बीमार नहीं रहती हूं , फिर भी खाती हूं गोली ….. बच्चे बड़े सब डर जाते , सुन कर इसकी बोली ?

उत्तर :- बंदूक

Paheli 18 :- नाक मेरी लंबी , नाक से करता सारे काम , तो बताओ क्या है मेरा नाम ?

उत्तर :- हाथी

Paheli 19 :- एक ऐसा जादू का डंडा , बिना तेल बाती के रोशनी करता … बटन दबाओ अंधेरा भाग जाए , रात में बहुत काम है आए ?

उत्तर :- टॉर्च ( Tourch )

Paheli 20 :- सर है दुम है , मगर पांव नहीं … उसके पेट है आंख है , मगर कान नहीं ?

उत्तर :- सांप ( Snake )


दोस्तों यह थी कुछ छोटे बच्चों के लिए मजेदार पहेलियां ( बच्चों के लिए 20 हिंदी पहेलियां ) , जिनसे आप अपने बच्चे के साथ मनोरंजन कर सकते हैं व उनकी दिमागी कसरत कर सकते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *